WATCH
Delhi में 50,000 EWS Flats झुग्गीवासियों को देने का CM Rekha Gupta का ऐलान, क्या बोले Ashish Sood
Published On:August 2, 2025 | Duration: 2 min, 14 sec
[ssba]Delhi EWS Flats: दिल्ली में 10 साल पहले बने 50,000 EWS फ्लैट्स खंडहर होने की कगार पर थे, लेकिन अब मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने इनकी मरम्मत कर झुग्गीवासियों को आवंटित करने का ऐलान किया है। NDTV की ग्राउंड रिपोर्ट ने पहले ही इन फ्लैट्स की बदहाली दिखाई थी। CM और कैबिनेट मंत्री आशीष सूद ने सुल्तानपुरी में इन फ्लैट्स का दौरा किया। सरकार ने PMAY-U योजना के तहत ₹732 करोड़ का बजट मरम्मत और आवंटन के लिए मंजूर किया है। CM ने वादा किया कि बिना वैकल्पिक आवास के कोई झुग्गी नहीं तोड़ी जाएगी।