WATCH
Covid 19 News: फिर पैर पसारता कोरोना, भारत में 257 कोविड मरीज, 2 की मौत | Coronavirus News
Published On:May 20, 2025 | Duration: 2 min, 38 sec
[ssba]Covid 19 News: हांगकांग, सिंगापुर, थाईलैंड, चीन में कोविड के बढ़े मामलों के बीच,भारत में कोविड के 257 सक्रिय मरीज़ हैं. केरल, तमिलनाडु और महाराष्ट्र में मामले बढ़ रहे हैं. इसी बीच मुंबई के KEM अस्पताल में दो मौतें हुई हैं, मौत का कारण कैंसर-किडनी की बीमारी बताई गई लेकिन मरीज़ कोरोना पॉजिटिव भी पाया गया. इसी बीच, महाराष्ट्र के नए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों में स्टाफ, फण्ड और सुविधाओं की कमी चर्चा का विषय बैंक हुई है. देखिए रिपोर्ट.