WATCH
Covid-19 लौट आया? Hong Kong, Singapore में Coronavirus Cases में तेजी | JN.1 | NDTV India
Published On:May 21, 2025 | Duration: 4 min, 14 sec
[ssba]Covid 19 News: क्या वुहान वायरस यानी कोरोना वायरस (COVID-19) वापस आ गया है? बता दें, हाल के हफ्तों में, कई एशियाई देशों ने कोरोना वायरस के केस देखें, जिसमें मुख्य रूप से थाईलैंड, सिंगापुर और हांगकांग जैसे देश शामिल हैं. कोविड के यहां हजारों की संख्या में केस पाए गए हैं और कई लोगों की मौत की खबर भी आई है. ऐसे में अब, सरकार वैक्सीनेशन में तेज ला रही हैं और लोगों को सतर्कता बरतने का आग्रह कर रही हैं. | Coronavirus