WATCH

CM Rekha Gupta Attack: 1 मिनट तक करता रहा CM पर अटैक, जानें आरोपी की पूरी क्राइम कुंडली | BREAKING

Published On:August 21, 2025 | Duration: 2 min, 29 sec

[ssba]

CM Rekha Gupta Attack: दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता को हमले में सिर और हाथ में मामूली चोटें आईं, लेकिन मानसिक आघात के कारण डॉक्टरों ने उन्हें आराम की सलाह दी है। कपिल मिश्रा ने बताया कि वह कुछ दिन सरकारी कार्यक्रमों से दूर रहेंगी। हमलावर, जिसका आपराधिक इतिहास (2017-2024) में मारपीट और शराब से जुड़े मामले शामिल हैं। सुरक्षा चूक की जांच के लिए सिक्योरिटी प्रोटोकॉल की समीक्षा शुरू हो गई है, और हमलावर पांच दिन की पुलिस रिमांड पर है। #RekhaGuptaAttacked #Atishi #CCTV #DelhiCM #SecurityBreach #RekhaGupta #BreakingNews #DelhiPolice #RekhaGuptaNews #रेखागुप्ता #TopNews #LatestUpdates