WATCH
CM पर हमले का 'दैवीय' Connection, आरोपी बोला- कुत्ते के रूप में भैरव ने दिया था Delhi जाने का आदेश
Published On:August 21, 2025 | Duration: 2 min, 29 sec
[ssba]
दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता पर हुए हमले की जांच में आरोपी राजेश खिमजी पुलिस को हैरान करने वाली दलीलें दे रहा है। उसने दावा किया है कि उसे कुत्ते के रूप में भगवान शिव के भैरव स्वरूप से दिल्ली आने का 'दैवीय आदेश' मिला था, ताकि वह कुत्तों को न हटाने की अपील कर सके। आरोपी के अनुसार, जब मुख्यमंत्री ने उसकी बात नहीं सुनी तो उसने गुस्से में हमला कर दिया। हालांकि, दिल्ली पुलिस इस कहानी को जांच भटकाने की कोशिश मान रही है और यह पता लगाने में जुटी है कि इस हमले के पीछे आरोपी की मानसिक सनक है या कोई गहरी साजिश। पुलिस अब आरोपी की मानसिक स्थिति का आकलन करने के लिए विशेषज्ञों की मदद लेने पर भी विचार कर रही है।