WATCH
Bihar SIR पर Supreme Court का आदेश, Tehashwi Yadav बोले- ये हमारी जीत है | Election Commission
Published On:August 14, 2025 | Duration: 2 min, 12 sec
[ssba]Bihar SIR News: बिहार विधानसभा चुनाव (Bihar Elections) से पहले वोटर लिस्ट रिवीजन यानी एसआईआर का मामला पार्टियों के बीच राजनीतिक 'संग्राम' की वजह बना हुआ है. विपक्षी दल चुनाव आयोग पर गंभीर आरोप लगा रहे हैं. वहीं, इसे लेकर जारी राजनीति के बीच अब ये मामला सुप्रीम कोर्ट में है. सुप्रीम कोर्ट इसे लेकर बीते कुछ दिनों से सुनवाई कर रही है. आज इस सुनवाई का तीसरा दिन था, सुनवाई के शुरू होते ही जस्टिस बागची और जस्टिस कांत ने कई अहम सवाल पूछे. इस आदेश पर तेजस्वी यादव ने क्या कुछ कहा सुनिए.