WATCH
Bihar SIR: Election Commission के साख पर उठे सवाल कितने वाजिब? | Election Commission | Election Cafe
Published On:August 14, 2025 | Duration: 41 min, 27 sec
[ssba]
Bihar SIR News | NDTV Election Cafe: सुप्रीम कोर्ट में बिहार SIR पर सुनवाई चल रही है ।आज एक महत्वपूर्ण आदेश में सुप्रीम कोर्ट ने चुनाव आयोग को निर्देश दिया कि 65 लाख मतदाता जिनके नाम काटे गए हैं उन्हें वेबसाइट पर अपलोड किया जाए । नाम काटने की वजह भी बताई जाए । साथ ही आपत्ति दर्ज कराने वालों को आधार कार्ड डॉक्यूमेंट के तौर पर जमा करने के लिए इजाजत दी जाए । क्या आज का आदेश चुनाव आयोग के लिए झटका माना जाए ? राहुल गांधी 17 अगस्त से बिहार में वोट अधिकार यात्रा करेंगे । कल ही अनुराग ठाकुर ने गांधी परिवार पर गंभीर आरोप लगाए थे । क्या वोटर लिस्ट की सघन जांच होनी चाहिए ? क्या चुनाव आयोग बनाम विपक्ष की राजनीति और तेज होने वाली है ? आज NDTV Election Cafe में इस मुद्दे पर विस्तार से हुई चर्चा