WATCH
Bengaluru Stampede Update: मृतकों को अब 25 लाख मुआवजा, RCB पर बड़ा Update | News Reels | Viral
Published On:June 8, 2025 | Duration: 12 min, 56 sec
[ssba]RCB Stampede: बेंगलुरु स्टेडियम भगदड़ मामले में कर्नाटक सरकार ने मुआवजे की रकम बढ़ाने का फैसला लिया है..सिद्धारमैया सरकार अब मृतकों के परिजनों को 10 लाख के बजाय 25 लाख रुपये मुआवजा देगी... वहीं RCB ने पहले ही 10-10 लाख मुआवजे का एलान कर चुकी है... इस मामले में कल कर्नाटक राज्य क्रिकेट संघ के सचिव और कोषाध्यक्ष ने नैतिक जिम्मेदारी लेते हुए इस्तीफा दे दिया... अब तक भगदड़ मामले में 3 एफआईआर दर्ज की गई है... और 4 गिरफ्तारियां हुई हैं... ये चारों 14 दिन की न्यायिक हिरासत में हैं... जबकि दो फरार आरोपियों की तलाश की जा रही है... सरकार ने इस मामले में पुलिस कमिश्नर समेत 8 पुलिसवालों को सस्पेंड भी किया है.