WATCH

Archana Tiwari Missing Case: सबूत मिटाते-मिटाते Police के लिए कैसे सुराग छोड़ गई अर्चना! | MP News

Published On:August 21, 2025 | Duration: 4 min, 20 sec

[ssba]

Archana Tiwari Missing Case: पुलिस को 12 दिनों तक चकमा देने के बाद आखिरकार अर्चना तिवारी को पुलिस ने लखीमपुर खीरी में नेपाल बॉर्डर के पास से ढूंढ़ निकाला है. अर्चना तिवारी के लापता होने से लेकर उसके मिलने तक की कहानी बेहद रोचक है. और खास बात ये है कि अपनी गुमशुदगी का पूरा प्लान भी अर्चना ने खुद ही बनाया था. अर्चना पेशे से वकील हैं. उसे लगा कि कानून की बारीकियां जानने की वजह से वह पुलिस को आसानी से गुमराह कर सकेंगी. लेकिन ऐसा हुआ नहीं. अर्चना ने इतना कुछ किया इसलिए ताकि वह अपनी शादी से बच सके. #ArchanaTiwariMissing #MPNews #Indore #Katni