WATCH
America में भारतीय महिला की शर्मनाक करतूत! लाखों की चोरी करते LIVE पकड़ी गई, Video Viral!
Published On:July 16, 2025 | Duration: 0 min, 40 sec
[ssba]America से एक हैरान करने वाला वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसने भारतीयों को शर्मसार कर दिया है। अमेरिका घूमने गई एक भारतीय महिला पर इलिनोइस के एक 'टारगेट' स्टोर से 1,300 डॉलर (करीब 1.11 लाख रुपए) का सामान चुराने का आरोप लगा है। पुलिस ने महिला को रंगे हाथों पकड़ा, और यह पूरी घटना पुलिसकर्मी के बॉडीकैम में रिकॉर्ड हो गई। वीडियो में साफ दिख रहा है कि कैसे पुलिस महिला को हिरासत में ले रही है और उससे पूछताछ कर रही है।