WATCH
Akash Anand की BSP में वापसी, ऐसा करने के पीछे क्या है Mayawati की स्ट्रेटजी | Do Dooni Chaar
Published On:May 20, 2025 | Duration: 9 min, 07 sec
[ssba]Akash Anand को बीएसपी में अब सारा आकाश मिल गया है. दिल्ली में हुई पार्टी की बैठक में मायावती ने उन्हें अपने बाद नंबर दो के नेता वाली पोजीशन दी है. बीएसपी चीफ़ ने आकाश को अपना राजनैतिक उत्तराधिकारी तो नहीं बनाया है. पर उनकी राजनैतिक ताक़त कमोबेश वैसी ही हो गई है. लेकिन इस बार एक गलती उनके भविष्य को डुबो सकता है. पहाड़ सी चुनौती उनके सामने है. इसीलिए बीएसपी नेताओं की बैठक में मायावती ने कहा कि आकाश अब आगे कोई गलती नहीं करेंगे.