WATCH

Ajmer Dargah में Shiv Mandir होने का दावा, 1950 में हुए Survey में क्या निकला था?

Published On:November 28, 2024 | Duration: 7 min, 10 sec

[ssba]

Ajmer Dargah Controversy: अजमेर में अब मोइनुद्दीन चिश्ती की दरगाह पर मंदिर-मस्जिद विवाद की छाया पड़ती नज़र आ रही है। मस्जिदों के नीचे मंदिर होने का दावा अब अजमेर तक चला आया है। हिंदू सेना नाम के एक संगठन ने दावा किया कि अजमेर दरगाह के नीचे शिव मंदिर है। अब उनकी याचिका को निचली अदालत ने स्वीकार कर लिया है। इस मामले में 20 दिसंबर को सुनवाई होनी है।..हिंदू संगठन लंबे समय से अजमेर दरगाह को मंदिर बता रहे हैं. साल 2022 में हिंदू संगठन महाराणा प्रताप सेना ने इसके मंदिर होने का दावा करते हुए तत्कालीन राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और केंद्र सरकार को पत्र भी लिखा था।