WATCH
Ahmedabad Plane Crash: कैसे अहमदाबाद क्रैश में बची विश्वास कुमार की जान | Explainer | NDTV India
Published On:June 13, 2025 | Duration: 2 min, 05 sec
[ssba]Ahmedabad Plane Crash: विश्वास कुमार रमेश, यह वह नाम है जो आने वाले कई सालों तक लोगों को याद रहेगा. गुरुवार को अहमदाबाद में जो प्लेन क्रैश हुआ है, विश्वास उसमें बचे एकमात्र यात्री हैं. प्लेन में सवार सभी 241 लोगों की मौत हो चुकी है. खुद विश्वास को भी इस बात पर यकीन नहीं हो रहा है कि वह जिंदा बच गए हैं. गुरुवार शाम जैसे ही उनका मलबे से बाहर आने वाला वीडियो वायरल हुआ, हर कोई यह जानने की कोशिश में लग गया कि आखिर वह कौन सा चमत्कार था जिसने विश्वास की जान बचाई है. इस बात का खुलासा खुद विश्वास ने कर दिया है कि उनकी जान इस हादसे में कैसे बच गई. | Breaking News