WATCH
Adani Group का सुधरा डेट मेट्रिक्स, क्रेडिटसाइट्स का नया आकलन
Published On:June 6, 2023 | Duration: 0 min, 38 sec
[ssba]क्रेडिटसाइट्स के विश्लेषक ने माना है कि अदाणी समूह का डेट मेट्रिक्स बेहतर हुआ है. एजेंसी के मुताबिक अदाणी इंटरप्राइज़ेज़, अदाणी पावर और अदाणी पोर्ट्स के पास 'मॉडरेट लीवरेज' है. जबकि अदाणी ग्रीन एनर्जी और अदाणी ट्रांसमिशन में 'लीवरेज अब भी हाई' है. ये वही एजेंसी है जिसने साल भर पहले कहा था कि अदाणी समूह 'डीपली ओवरलीवरेज़्ड' है. हालांकि, एजेंसी ने माना है कि डेट मेट्रिक्स में सुधार के बावजूद 'जोखिम रहते हैं. कॉरपोरेट गवर्नेंस की प्रतिकूल हवाओं का बने रहना कुछ चिंता की बात है. बाहर से पैसे जुटाने की योजनाओं में कुछ अमल का जोखिम है.