WATCH
बॉयफ्रेंड संग कैफे में थी बहन, भाई ने की थी पिटाई | Viral Video | SHORTS
Published On:August 13, 2025 | Duration: 0 min, 29 sec
[ssba]उत्तर प्रदेश के हापुड़ में पिज़्ज़ा कैफ़े के अंदर एक युवती अपने प्रेमी के साथ बैठी थी, तभी उसके भाई और उसके साथियों ने वहां पहुंचकर प्रेमी की जमकर पिटाई की और जब युवती ने बीच-बचाव किया तो उसके भाई ने अपनी बहन को भी थप्पड़ जड़ दिए. पुलिस ने इस मामले में अब युवती के भाई समेत चार युवकों को गिरफ्तार कर लिया.