WATCH
'युद्ध नशे के विरुद्ध' अभियान : Arvind Kejriwal ने की ये अपील | Punjab News
Published On:August 13, 2025 | Duration: 2 min, 36 sec
[ssba]Arvind Kejriwal News: अरविंद केजरीवाल ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि पंजाब में नशा की बहुत ज़्यादा समस्या थी, AAP पंजाब को नशा मुक्त बनाने का अभियान चला रही हैं. पंजाब की महिलायें भी 'युद्ध नशे के विरुद्ध' अभियान का हिस्सा बन रही हैं. मैं आपसे कहना चाहूँगा कि आपकी नजर में कोई भी नशे का आदी हो, उसे नशा मुक्ति केंद्र में भेजिए.