WATCH

बाइक पर जा रहे थे बाप-बेटी और गिर गया पेड़, 1 मौत | Delhi Rain | Kalkaji Accident

Published On:August 14, 2025 | Duration: 0 min, 38 sec

[ssba]

Delhi Rain: दिल्ली की सुबह गुरुवार को बारिश की बूंदों के साथ शुरू हुई थी. आसमान से गिरती बूंदे ठंडक और सुकून का अहसास दे रही थीं, लेकिन किसे पता था कि यही बारिश किसी के लिए मौत का पैगाम बनकर आएगी. दक्षिण दिल्ली के कालकाजी इलाके में एक ऐसा दर्दनाक हादसा हुआ जिसने हर किसी को झकझोर दिया. एक पुराना नीम का पेड़ अचानक उखड़कर एक बाइक पर जा गिरा. बाइक पर सवार दो लोग उसकी चपेट में आ गए. एक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दूसरा जिंदगी और मौत के बीच जूझ रहा है. जानकारी के अनुसार चपेट में आए दोनों बाप बेटी थे. प्रत्यक्षदशिर्यों ने बताया कि पिता की मौके पर ही मौत हो गई और बेटी गंभीर रूप से घायल हो गई जिसे अस्पताल में भर्ती करवाया गया है.