एनडीटीवी-फोर्टिस मोर टू गिव मुहिम के तहत चेन्नई में ऑर्गन डोनेशन के लिए लोगों को प्रेरित करने का कार्यक्रम आयोजित किया गया. भारत में अंगदान का प्रतिशत बहुत कम है. लेकिन लोगों में इसको लेकर जागरुकता बढ़ रही है. एक अंगदान 8 लोगों की जिंदगियां बचा सकता है. इस मौके पर लोगों ने एनडीटीवी से बात की. लोगों ने कहा कि अंगदान से लोगों की जिंदगियां बचाई जा सकती हैं
एनडीटीवी-फोर्टिस ‘मोर टू गिव’: 8 जिंदगियां बचा सकता है एक अंगदान
[ssba]