अंगदान को बढ़ावा देने के लिए NDTV ने Fortis के साथ मिलकर की मोर टू गिव मुहिम शुरू की हैं. अंग दान के ज़रिए आप किसी की जिंदगी बचा सकते हैं. एक शख़्स अंगदान कर 8 लोगों की ज़िंदगी बचा सकता है.भारत की बात करें तो यहां अंग दान करने का प्रतिशत दुनिया में अन्य देशों के मुकाबले काफी कम है. इसी कड़ी में आज हम एक ऐसे परिवार के बारे में बताने जा रहे हैं जिन्होंने अंगदान जैसे सराहनीय कदम को उठाया.
मोर टू गिव अभियान: एक ऐसा परिवार जिन्होंने किया अंगदान
[ssba]