WATCH
Uttarakhand Flash Floods: कैसे बादल फटने और जमीन धंसने के कारण Kedarnath धाम में फंस गई कई ज़िंदगी?
Published On:August 2, 2024 | Duration: 19 min, 04 sec
[ssba]
Uttarakhand Flash Floods: प्राकृतिक संकट को देखते हुए केदरनाथ यात्रा को रोकना पड़ा है.भारी बारिश, भूस्खलन और बादल फटने की वजह से जहां तहां यात्री और स्थानीय लोग फंसे हुए हैं...उन्हें सुरक्षित स्थानों तक पहुंचाने के लिए बड़े पैमाने पर रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया जा रहा है.NDRF और SDRF की टीमें राहत और बचाव कार्य में जुटीं हैं.अब तक 5 हजार लोगों को सुरक्षित निकाल लिया गया है...लेकिन अभी भी भारी संख्या में लोगों को राहत का इंतज़ार है.