WATCH
Rajasthan: Ajmer में सड़क पर जलसैलाब में बहने लगा शख्स, वीडियो आया सामने | Shorts
Published On:July 19, 2025 | Duration: 0 min, 22 sec
[ssba]Rajasthan Rains: राजस्थान में हो रही मूसलाधार बारिश अब आफत बनती नजर आ रही है. शुक्रवार रात को अजमेर में हुई मूसलाधार बारिश के बाद ख्वाजा गरीब नवाज की दरगाह क्षेत्र एक बार फिर जलमग्न हो गया. दरगाह के निजाम गेट से भीतर प्रवेश कर रहा एक जायरीन अचानक तेज बहाव वाले पानी में असंतुलित होकर गिर गया. उसके हाथ में पानी की बोतल और खाने की थैली थी. उसे गिरते देख चार लोगों ने पकड़ने की कोशिश की, लेकिन तेज बहाव के कारण सफल नहीं हो पाए. #Rajasthan #Ajmer #Weather #WeatherUpdate #Monsoon #RainAlert