WATCH
Maharashtra: Beed में बारिश बनी बच्चों के लिए मुसीबत, जंगलों के रास्ते स्कूल जाते बच्चे | Shorts
Published On:July 19, 2025 | Duration: 1 min, 41 sec
[ssba]Maharashtra: Beed के धुनकवाड गांव में बारिश से हुए जलभराव के कारण छोटे बच्चों को स्कूल जाने में काफी परेशानी का सामना करना पड़ा रहा है. पक्का रास्ता नहीं होने के कारण बच्चों को घने जंगलों से होकर गुजरना पड़ता है जहां जगह-जगह पर बारिश के कारण पानी भरा होता है. गांव के लोगों ने पुल और पक्के रास्ते की मांग को लेकर प्रशासन से अपील की है. #Maharashtra #School #Rain