WATCH
ED की बड़ी कार्रवाई, Google और Meta को Online Betting Case में नोटिस, 21 जुलाई को पूछताछ | BREAKING
Published On:July 19, 2025 | Duration: 1 min, 53 sec
[ssba]ED Notice to Google And Meta: वर्तन निदेशालय (ईडी) ने ऑनलाइन बेटिंग एप्स को बढ़ावा देने के आरोप में गूगल और मेटा को नोटिस भेजा है। सूत्रों के अनुसार, दोनों कंपनियों पर अवैध बेटिंग एप्स के विज्ञापनों और वेबसाइट्स को प्रमुखता देने का आरोप है। 21 जुलाई को दोनों कंपनियों के प्रतिनिधियों को पूछताछ के लिए बुलाया गया है