WATCH
बागपत की मनीषा का आखिरी Video, जान देने से पहले क्या कहा सुनिए
Published On:July 19, 2025 | Duration: 4 min, 59 sec
[ssba]
उत्तर प्रदेश के बागपत जिले के छपरौली थाना क्षेत्र के रठौंडा गांव में दहेज उत्पीड़न की शिकार युवती मनीषा की आत्महत्या के मामले में बड़ा खुलासा सामने आया है. मंगलवार देर रात जहर खाकर आत्महत्या करने वाली मनीषा का आत्महत्या से ठीक पहले का एक वीडियो अब सामने आया है, जिसमें वह रोते हुए कैमरे के सामने अपने साथ हुए अत्याचारों की पूरी कहानी बयां कर रही है.