WATCH
स्कूल जाने के लिए पक्की सड़क फिर भी शॉर्टकट का इस्तेमाल | Maharashtra News
Published On:July 20, 2025 | Duration: 0 min, 15 sec
[ssba]Maharashtra News: महाराष्ट्र: बीड़ के धुनकवाड गांव में बच्चों के स्कूल जाने के लिए पक्की सड़क बनी हुई है लेकिन फिर भी बच्चे शॉर्टकट रास्ते का इस्तेमाल करते हैं. मछुआरे जिस शॉर्टकट रास्ते से जाते हैं,बच्चे भी स्कूल जाने के लिए उसी रास्ते का इस्तेमाल करते हैं. स्कूल-प्रशासन ने निर्देश भी दिए हैं कि बच्चे सुरक्षित और पक्के रास्ते से ही जाएं,लेकिन माता-पिता यह बात नहीं मान रहे और शॉर्टकट रास्ते से बच्चों को स्कूल लेकर जाते हैं.