WATCH
खाट पर सिस्टम! मध्य प्रदेश के सिंगरौली जिले से दहला देने वाली तस्वीर
Published On:July 20, 2025 | Duration: 1 min, 00 sec
[ssba]मध्य प्रदेश के सिंगरौली जिले से सरकारी दावों की पोल खोलने वाली तस्वीर सामने आई है. इस तस्वीर को देखकर आप अंदाजा लगा सकते हैं कि प्रदेश में 'विकास' का कितना खस्ताहाल हाल है? चितरंगी ब्लॉक के धानी ग्राम पंचायत की रहने वाली गर्भवती महिला गुल्लू कोल को प्रसव पीड़ा होने पर परिजनों ने खाट पर लिटाकर कीचड़ और गड्ढों से भरे रास्ते पर कई किलोमीटर पैदल चलकर अस्पताल पहुंचाया.